मतगणना के दौरान गणन अभिकर्त्ताओं की नियुक्ति के निर्देश
दमोह
विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु 03 दिसम्बर 2023 को प्रात: 08 बजे से शासकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज परिसर दमोह के कक्षों में 54-पथरिया, 55-दमोह, 56-जबेरा एवं 57-हटा विधानसभा क्षेत्र हेतु मतगणना की कार्यवाही संपन्न होगी। आयोग द्वारा मतगणना के दौरान गणन अभिकर्ताओं की नियुक्ति और ऐसी नियुक्तियों का प्रतिसहरण हेतु निर्देश जारी किये गये है। जिले के समस्त रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग आफीसर से कहा है प्रत्येक अभ्यर्थी को नियम 52 (2) के अधीन नियत स्थान में 14 गणन अभिकर्ता एवं डॉक मतपत्र की गणना हेतु विधानसभा क्षेत्रवार लगाई जाने वाली टेबिल हेतु गणन अभिकर्ताओं की नियुक्ति किये जाने हेतु आयोग द्वारा निर्धारित प्ररूप-गणन अभिकर्ताओं की नियुक्ति प्ररूप-18 एवं प्रवेश पत्र प्ररूप आपकी ओर भेजा जा रहा है। संलग्न प्ररूप-18 दो प्रतियों में ऐसी नियुक्तियों का प्रतिसहरण प्ररूप-19 समस्त अभ्यर्थी 54-पथरिया, 55-दमोह, 56-जबेरा एवं 57-हटा विधानसभा क्षेत्र को प्रदाय किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित प्रारूप-18 में नियुक्त किये जाने वाले गणन अभिकर्ताओं के दो-दो फोटोग्राफ्स सहित रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय में 29 नवम्बर 2023 तक अर्थात मतगणना के 03 दिवस पूर्व शाम 05 बजे तक प्राप्त किये जाने हेतु संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। अभ्यर्थी द्वारा गणन अभिकर्ता नियुक्ति किये जाने के साथ प्रत्येक गणन अभिकर्ता का आधार कार्ड/वोटर आई.डी. की प्रति संबंधित विधानसभा क्षेत्र की पहचान हेतु भी सूचित किया जाये। अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित प्ररूप-18 में गणन अभिकर्ताओं की सूची प्राप्त होने पर अधिकृत गणन अभिकर्ताओं की सूची पुलिस अधीक्षक दमोह को भेजते हुए चरित्र सत्यापन कराया जाकर सत्यापन उपरांत सूची प्राप्त कर अंतिम रूप दिया जाकर संबंधितों को प्रवेशपत्र जारी किये जाने हेतु विधानसभा क्षेत्रवार रजिस्टर संधारित किया जाये और प्रत्येक अभ्यर्थी की एक-एक फोटो एवं हस्ताक्षर प्राप्त कर कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करना सुनिश्चित किया जाये।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण से समन्वय स्थापित कर अधिकृत गणन अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण दिये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।