साइकिल से घर लौट रहे युवक से शराब के लिए मांगे थे ₹1000, मना करने पर चाकू-डंडे से किया था हमला
जबलपुर (मझौली)
कटंगी रोड मझौली के देवनगर नमनीत वेयरहाउस के पास 2 सितंबर की रात सवा दस बजे साइकिल से घर लौट रहे काकरदेही महौली निवासी रवि प्रसाद गर्ग पर दो युवकों ने चाकू और डंडे से हमला कर घायल कर दिया था। आरोपियों ने पीड़ित से शराब पीने के लिए ₹1000 मांगे थे। मना करने पर दोनों ने हमला कर मौके से भाग गए थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा
11 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात में शामिल दोनों आरोपी फिर किसी वारदात की साजिश रच रहे हैं।
पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को रानीताल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
मनोज सिंह ठाकुर (23) पिता बब्लू सिंह ठाकुर, निवासी ग्राम सिहोदा, थाना मझौली
अरुण चौधरी (18) पिता सूरज चौधरी, निवासी रानीताल हरदौल मोहल्ला
चोरी की बाइक से पहुंचे थे वारदात करने
पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूला कि करीब 25 दिन पहले उन्होंने सिहोरा कुर्रे रोड रेलवे पुल के पास से बिना नंबर की हीरो सीटी डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी की थी।
उसी बाइक से 1 सितंबर की रात दोनों ने देवनगर वेयरहाउस के पास रवि प्रसाद गर्ग को रोककर पैसे मांगे और मना करने पर चाकू व डंडे से हमला कर घायल कर दिया।
बरामद सामान :घटना में प्रयुक्त चाकू डंडा
चोरी की मोटरसाइकिल शातिर अपराधी हैं दोनों जांच में सामने आया कि
मनोज ठाकुर पहले आधारताल थाने में लूट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और पंजाब में पिस्टल रखने का केस भी उसके खिलाफ दर्ज है।
अरुण चौधरी को भी पुलिस शातिर बदमाश मान रही है।
पुलिस टीम को मिली सफलता
थाना प्रभारी जे.पी. द्विवेदी के निर्देशन में
उप निरीक्षक राजेश पांडेय, अमित मिश्रा,एएसआई महेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक अमित शुक्ला, प्रधान आरक्षक मुकेश ठाकुर और आरक्षक सत्येंद्र, रोहित, हेमंत, सुनील की टीम ने कार्रवाई की।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।