सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के निर्देशन में पं. लज्जा शंकर झा शासकीय मॉडल हाई स्कूल में वन टाईम रजिस्ट्रेशन (OTR) की प्रक्रिया के क्रियान्वयन के लिए दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है।
जबलपुर
जिसमें कक्षा 9 से 12 तक की अनुसूचित जाति व जनजाति छात्रवृत्ति के लिए आज मंगलवार को 04 सत्र में जबलपुर नगर-1, नगर-2, जबलपुर ग्रामीण एवं विकासखंड पाटन, सिहोरा, मझौली के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के 266 प्राचार्य, ऑपरेटरों को इस बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में ओटीआर प्रक्रिया को पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से समझाया गया। कार्यशाला का आयोजन जनजातीय कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान भी किया गया। इस दौरान संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग श्री अरूण इंगले, सहायक आयुक्त श्री चंद्रकांत दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी, क्षेत्र संयोजक श्री पी.के. सिंह, डीपीसी श्री योगेश शर्मा के साथ शिक्षा विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।