मेंटर्स अपनी दक्षता का उपयोग समाज की भलाई के लिए करें – डॉ. जामदार
जबलपुर
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद
म.प्र.जन अभियान परिषद की समृद्धि योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत कार्यरत परामर्शदाताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज कृषि विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ.जितेन्द्र जामदार, विशिष्ट अतिथि डॉ. विवेकांनद पटेल वरिष्ठ समाज सेवी एवं शिक्षाविद, श्री रवि प्रसाद बर्मन संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद एवं डॉ. तेज़ सिंह केशवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर डॉ. जामदार ने कहा कि जन अभियान परिषद के मेंटर्स अपनी क्षमता का उपयोग समाज की भलाई के लिए करें, इसके लिऐ सामुदायिक नेतृत्व पाठ्यक्रम के छात्रों के साथ मिलकर शासन के विभागों से समन्वय स्थापित कर शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में मदद करें। तभी जन अभियान परिषद और आपके कार्यों की सार्थकता सिद्ध होगी। जन अभियान परिषद प्रारंभ से स्वैच्छिक आधार पर समाज में अनुकरणीय कार्य करने वालों को प्रोत्साहित कर समग्र विकास के लिए कार्य करता रहा है, इस प्रकार के प्रशिक्षण से कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से करने में सहयोग मिलेगा। विशिष्ट अतिथि डॉ पटेल ने कहा कि जन अभियान परिषद का यह प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के सुचारू संचालन एवं निष्ठवान दृढ़ संकल्पित कार्यकर्ता निर्माण के लिए सहयोगी सिद्ध होगा और वह कार्यकर्ता राष्ट्र सर्वोपरि के भाव से कार्य करेगा।
इस दौरान ज़िला समन्वयक प्रदीप कुमार तिवारी ने दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के विविध सत्रों का विश्लेषण प्रस्तुत किया।
प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में डॉ. ध्रुव दीक्षित ने सामाज कार्य समाज कार्य की अवधारणा एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका विषय अपना मार्गदर्शन दिया।
द्वितीय सत्र में श्री संजय दुल्हानी विषय विशेषज्ञ एवं समाज सेवी द्वारा गुणवत्ता पूर्ण फ़ोटो एवं विडियोग्राफी एवं सोशल नेटवर्किंग एवं सोशल मीडिया के लिए कॉन्टेंट तैयार करने के विषय पर अपना जानकारी दी गई।
आज तृतीय सत्र में पाठ्यक्रम के फील्ड वर्क, क्षेत्रीय कार्य, प्रदत्त कार्य, सामाजिक प्रयोगशाला एवं उसके व्यवहारिक ज्ञान के बारे में बताया गया। सत्र का संचालन श्रीमति सोनिया सिंह विकास खण्ड समन्वयक, श्रीमति नूपुर खरे,श्री विवेक मिश्रा विकास खण्ड समन्वयक कुंडम एवं श्री भारत महरोलिया ने संयुक्त रूप से किया। प्रशिक्षण में इंटर्नशिप एवं उसके विविध आयामों पर डॉ. केशवाल ज़िला समन्वयक कटनी द्वारा पीपीटी माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।