म.प्र.जन अभियान परिषद अंतर्गत कार्यरत नवांकुर संस्थाओं का आज दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बायो फर्टिलाइजर कॉन्फ्रेंस हॉल जवाहर लाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय परिसर जबलपुर में प्रारंभ हुआ।
जबलपुर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.जितेंद्र जामदार थे। इस अवसर पर डॉ. जामदार ने कहा कि नवांकुर संस्थाओं की दक्षता में वृद्धि के लिए जन अभियान परिषद का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण से कुशल नेतृत्व एवं दक्षता प्राप्त होगी,जो निश्चित ही सामाजिक कार्यों एवं शासन की योजनाओं को धरातल पर लागू करने में सहयोगी होगा।
उन्होंने कहा कि नवांकुर संस्थाओं का कार्य इस स्तर का होना चाहिए कि समाज अनुकरण करें, जन अभियान परिषद के साथ कार्य करने का अनुभव अद्भुत और उत्साहवर्धक रहा है। नवांकुर संस्थाएं सामाजिक क्षेत्र में समुदाय की सहभागिता से विविध गतिविधियां करते हैं। साथ ही कहा कि सामाजिक गतिविधियों से सभी को कुछ न कुछ अवश्य सीखना चाहिए।
डॉ. जमदार ने कहा कि जन अभियान परिषद ने स्वैच्छिकता का वातावरण बनाया हुआ है ,जहां समाज स्वयं कार्य करने के लिए आगे आता है। इसकी निरंतरता भी आवश्यक है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीविका आश्रम के संचालक डॉ. आशीष गुप्ता ने भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ समग्र ग्राम विकास की ओर कैसे बढ़े, इस विषय पर अपना मार्गदर्शन दिया।नवांकुर संस्थाओं के दक्षता कार्यक्रम में श्री योगेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के उपयोग एवं उसके लोक व्यापीकरण पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।प्रशिक्षण में संभाग समन्वयक श्री रवि प्रसाद बर्मन और ज़िला समन्वयक प्रदीप कुमार तिवारी ने जन अभियान परिषद की योजना एवं कार्यक्रमो की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों सहित नवांकुर संस्थाओं के प्रतिभागी उपस्थित रहे।