प्रथम दिवस प्रदेश के 23 जिलों के प्रति निधियों ने की सहभागिता
भोपाल
भोपाल मैं आयोजित माझी आदिवासी महासंघ के तत्वाधान मैं 2 दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन का शुभारंभ भगवान श्री निषादराज के पूजन अर्चन से प्रारंभ हुआ। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी श्री गोपाल दास जी कड़ा जी के द्वारा की गई ।प्रथम दिवस सम्मेलन मैं उपस्थित प्रदेश के अनेक जिलों के सामाजिक प्रतिनिधियो ने माझी समाज एकजुटता व जयस के साथ संगठनात्मक गठबंधन को लेकर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए और आने वाले समय मैं प्रत्येक जिले मैं समाज की एकजुटता कैसे मजबूत की जाए इस पर अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए ।आयोजन के प्रथम दिवस मध्य प्रदेश के इन्दौर ,ग्वालियर ,भोपाल,जबलपुर,सतना ,सागर,नरसिंहपुर,छिंदवाड़ा ,नर्मदापुरम( होशंगाबाद) ,रायसेन,विदिशा,बड़वानी,खरगोर्न,भिंड,सीहोर,दतिया, शहडोल,टीकमगढ़,रीवा, धार,दमोह, श्योपुर,शिवपुरी,कटनी, जिलों के समाज जनो की उपस्थिति प्रमुखता से रही ,27 नवंबर 2022 को आयोजन मैं आदिवासी संगठन जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ श्री हीरालाल अलावा जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । आयोजन में प्रदेश के अन्य जिलों के सक्रिय समाज सेवियों व समाज जनों से आयोजन मैं उपस्थिति का निवेदन आयोजन समिति ने किया है ।