थाने सहित पुलिस अधीक्षक से पीड़ित महिला ने की शिकायत
छतरपुर।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मातवाना मोहल्ले में रहने वाली विमला पत्नी बृजेंद्र अहिरवार ने बीते रोज सिटी कोतवाली थाना और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए मोहल्ले के बद्री राय द्वारा जबरन उसकी जमीन पर कब्जा करने और असामाजिक तत्वों को एकत्रित कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है।
पीड़ित महिला विमला अहिरवार ने बताया की मातवाना मोहल्ले में हटवाऱा स्कूल के पास वह रहती है तथा मोहल्ले में उसका प्लाट मौजूद है। पिछले दिनों इसी प्लॉट पर दो ट्रॉली रेत, और एक ट्रॉली गिट्टी तथा एक ट्रॉली ईंटें रखवा कर वह निर्माण करा रही थी तभी प्लॉट पर कब्जा करने की नियत रखने वाला मोहल्ले का बद्री राय करीब 10 असामाजिक तत्वों के साथ मौके पर पहुंचा तथा गाली गलौज करते हुए काम रोक दिया। इतना ही नहीं उक्त लोगों ने विमला के साथ मारपीट करते हुए उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया। उक्त लोग लाठी-डंडे और अवैध हथियार लेकर मौके पर पहुंचे थे उनके द्वारा विमला को जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग विमला अहिरवार, चांदनी अहिरवार और विजय अहिरवार ने की है।
अनुविभागीय दंडाधिकारी पुलिस को दिए यह निर्देश
वहीं इस मामले में अनुविभागीय दंडाधिकारी अनुभाग छतरपुर ने 26 अगस्त को धारा 145(1) का प्रारंभिक आदेश पारित कर दूसरे पक्ष से 16 सितंबर को प्रातः 11 बजे न्यायालय में उपस्थित होकर विवादित संपत्ति के संबंध में अपने दावे लिखित में प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इस आदेश की प्रतिलिपि सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनूप यादव को भी भेजी गई है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे इसे तामील कराएं।