सतना जिले के मैहर नगर में ओवर ब्रिज पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सतना से अवध गुप्ता
महैर पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को लगभग 9 बजे दो बाइकों पर सवार होकर 6 लोग मैहर से अमरपाटन की तरफ जा रहे थे, इस दौरान ओवर ब्रिज पर एक-दूसरे को ओवर टेक करने की कोशिश में रीवा छोर पर आपस में टकराकर सड़क पर गिर गए, तभी सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 3528 ने सभी को चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक क्रमांम एमपी 19 एमपी 7924 पर सवार राममिलन पुत्र हनुमान वसदेवा 48 वर्ष, निवासी देवधरा तालाब का सिर टायर के नीचे आ जाने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई तो उसके साथी नीरज पुत्र प्रेमलाल वसदेवा 29 वर्ष, निवासी देवधरा तालाब ने सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया एवम बाइक में बैठा तीसरा युवक रज्जू पुत्र नर्मदा वसदेवा 26 वर्ष, निवासी बेला – केमार थाना रामपुर बाघेलान भी बुरी तरह जख्मी हो गया तो हादसे का शिकार हुई दूसरी बाइक (एमपी 19 एनडी 7324 ) में सवार रमेश कुमार पुत्र हेतराम कोल, निवासी धतूरा, छोटू कोल पुत्र सोहन 25 वर्ष, निवासी सगमनिया और एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया है वही घायलों के उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है