आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत विराज राईस मिल पर एफआईआर दर्ज
जबलपुर
जबलपुुर संभाग के बालाघाट जिले में गत रात्रि करीब 10 बजे गायखुरी स्थित पटवारी प्रशिक्षण संस्था के पास धान से भरें ट्रक को संदिग्ध स्थिति में प्रशासन द्वारा पकड़ा गया। एसडीएम श्री गोपाल सोनी को जानकारी मिलने के बाद जिला विपणन अधिकारी हिरेन्द्र रघुवंशी को तुरंत मौके पर जांच के लिए निर्देशित किया गया। जांच के बाद थाना कोतवाली में पंचनामा प्रस्तुत करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-3/7 के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदन में बताया गया कि ट्रक क्रमांक एमएच-31-सीक्यू- 5651 में शासकीय धान को विपरीत ले जाने से संदिग्ध स्थिति निर्मित हुई है। ट्रक का गेट पास क्रमांक 116432 दिनांक 6 मार्च 24 को विराज राईस मिल गर्रा के लिए 650 धान की बोरी के लिए जारी हुआ था। ट्रक मार्कफेड के गर्रा स्थित एसडब्ल्यूसी स्वामित्व वाले कैम्प से भर माँ वैष्णवी धर्मकांटा गर्रा में वजन किया गया।ट्रक में शासकीय धान पुराने जूट के बोरे में पाया गया। जिस पर नीले धागे से मशीन की सिलाई लगी थी। ट्रक को गर्रा से विपरीत दिशा गायखुरी से गोंदिया की ओर पकड़ा गया। नायब तहसीलदार ने पंचनामे में सन्देहास्पद स्थिति में होने पर ट्रक कोतवाली में लाये जाने का उल्लेख किया। इस मामलें की कोतवाली में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा- 3 व 7 में विराज राईस मिल पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!