अठारह वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी पात्र विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने और मतदान में उनकी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज गुरुवार को जबलपुर जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुआ
जबलपुर
प्रशिक्षण के प्रारम्भ में जिला स्वीप सेल के संयोजक प्रमोद श्रीवास्तव ने 2 से 31 अगस्त तक चलाये जा रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारियों को महाविद्यालय में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया से अवगत कराने कहा।
प्रशिक्षण में डॉ अजय गुप्ता ने नोडल अधिकारियों से कहा कि कोई भी विद्यार्थी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने छूटना नहीं चाहिये। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब की गतिविधियां रोचक हों तथा ऐतिहासिक तथ्यों तथा लघु घटनाओं की जानकारी से जोड़ते हुए हर एक वोट महत्वपूर्ण है यह संदेश दिया जाये। स्वीप सेल सदस्य भारती सोनी ने महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब की गतिविधियों के फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने कहा ताकि विद्यार्थियों के साथ-साथ आम नागरिकों में भी मतदान के प्रति जागरूकता बढ़े।
कार्यशाला के समापन पर सभी नोडल अधिकारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर श्रीमती श्रद्धा तिवारी सहायक प्राध्यापक डा रोहिणी सिंह, एनसीसी अधिकारी ने प्रतिभागियों की ओर से फीडबैक दिया।