पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाकर अपने सामाजिक दायित्वो का निर्वाह करें – कलेक्टर
मोबाईल एप से आयुष्मान कार्ड बनाने का ग्राम रोजगार सहायकों एवं नगरीय निकायों के कर्मचारियों का प्रशिक्षण संपन्न
जबलपुर, 05 सितम्बर, 2022
आयुष्मान कार्ड बनवाने से अब केवल ऐसे लोग ही शेष रह गये है जो या तो अपने हितों के प्रति जागरूक नहीं हैं अथवा आर्थिक और सामाजिक रूप से काफी पिछड़े हैं। ऐसे लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाकर हम न केवल अपने शासकीय कर्त्तव्यों को पूरा करेंगे बल्कि समाज के प्रति अपने दायित्वो का निर्वाह भी कर सकेंगे।
ये उद्गार कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज मानस भवन में आयोजित मोबाईल एप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये ग्राम रोजगार सहायक, नगरीय निकायों के योजना लिपिक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों तथा कामन सर्विस सेण्टर के संचालकों के प्रशिक्षण में व्यक्त किये।
कलेक्टर ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि जबलपुर जिला आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में प्रदेश के टॉप छह जिलों में शामिल है। सभी को मिलकर प्रयास करना होगा कि यह जिला इस मामले में प्रदेश में पहले स्थान पर हो। उन्होंने कहा कि जिले में वर्तमान में लगभग 4 लाख पात्र व्यक्ति ही आयुष्मान कार्ड बनवाने से वंचित रह गये हैं। ऐसे लोगों के कार्ड शीघ्र बने और उन्हें भी निजी अस्पतालों में उपचार की नि:शुल्क सुविधा मिले इस सकारात्मक सोच के साथ सभी को टीम भावना के साथ काम करना होगा।
कलेक्टर ने प्रशिक्षण में शेष लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये झुग्गी झोपड़ी क्षेत्रों तथा गांव में कमजोर वर्ग की बस्तियों पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की दिन प्रतिदिन मॉनिटरिंग भी की जायेगी।
कलेक्टर ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक बने आयुष्मान कार्डो का श्रेय ग्राम रोजगार सहायकों एवं पंचायत सचिवों को दिया। उन्होंने कहा कि जल्दी ही ग्राम रोजगार सहायक और पंचायत सचिव शेष बचे लोगों के भी आयुष्मान कार्ड बना लेंगे इसका उन्हें पूरा विश्वास है।
कलेक्टर ने प्रशिक्षण के दौरान मोबाईल एप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने आ रही कठिनाईयों की जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणर्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया। इसके साथ ही उन्होंने सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाले ग्राम रोजगार सहायकों की तारीफ भी की तथा प्रशिक्षण के दौरान उनके लिए तालियां भी बजवाई।
प्रशिक्षण में जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेस चित्रांशु त्रिपाठी, आयुष्मान योजना प्रभारी डॉ. धीरज धवण्डे भी मौजूद थे। प्रशिक्षण में मोबाईल एप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी गई।