सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली में दिनांक 04 सितंबर से चल रहे आशा कार्यकर्ता के ई एच बी वाई सी द्वितीय बैच का प्रशिक्षण मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक गायकवाड़ के मार्गदर्शन में आज हुआ सम्पन्न
मझौल जबलपुर
प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी बीएमओ दीपक गैकवाड के मार्गदर्शन एवं दीपिका साहू डीसीएम के निर्देशन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ता को छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल के बारे में बताया गया ।आशाओं ने जो सीखा उसे नाटक के माध्यम से सीबीएमओ के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं आज अंतिम दिन ऑनलाइन पेपर दिलवाये गये और प्रशिक्षण सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं को डायरी वितरित की गई। अंतिम दिवस (08/09/2023) में एनआरसी फीडिंग डेमोंसट्रेटर अंजना राय के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में अरविंद पाठक बी.सी.एम., सौरभ दहायत , आशा सुपरवाइजर कल्पना पटेल एवं राजकुमारी पटेल भी उपस्थिति रही l