विधानसभा चुनाव :- विधानसभा निर्वाचन के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल द्वारा आज सोमवार को मानस भवन में सहायक व्यय प्रेक्षकों, लीड बैंक मैनेजर एवं उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दलों के सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
जबलपुर
प्रशिक्षण में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला ने सी विजिल एप एवं इएसएमस ऐप के प्रयोग के संबंध में जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर राजीव नामदेव ने दलों को कार्य निष्पादन हेतु सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण में बताया गया कि जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उड़न दस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल एवं अन्य दल चौबीस घण्टे क्रियाशील रहेंगे तथा निर्वाचन के संबंध में व्ययों का आकलन एवं आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत के निराकरण का कार्य संपादित करेंगे। फ्लाईंग स्क्वाड एवं वीडियो सर्विलांस दलों के ऐसे सदस्य जो फील्ड पर मौजूद थे, उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यह प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में संयुक्त संचालक कोषा एवं लेखा रोहित सिंह कौशल एवं संभागीय पेंशन अधिकारी अजय सामदेकर भी मौजूद थे।