रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूँ के उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन के संबंध समिति प्रबंधकों, कम्प्यूटर आपरेटर एवं सेल्समेनों का आज सोमवार को प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
जबलपुर
प्रशिक्षण में डीआईओ आशीष शुक्ला एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों ने प्पंजीयन के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं तथा पंजीयन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी । समिति प्रबंधकों, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सेल्समेनों को किसानों के सभी दस्तावेज जैसे खसरा, सिकमी, बटाईदार, बैंक आधार लिंक, आधार मोबाइल लिंक, खसरों की गिरदावरी में एंट्री पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये गये ।
प्रशिक्षण में बताया गया कि गेहूँ उपार्जन हेतु ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों के सुविधा केंद्रों तथा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर किसानों का पंजीयन निःशुल्क किया जायेगा । किसान एम पी किसान एप पर भी निःशुल्क पंजीयन करा सकेंगे । एम पी आनलाइन कियॉस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्रों एवं साइबर कैफे पर भी किसान 50 रुपये शुल्क देकर अपना पंजीयन करा सकेंगे । प्रशिक्षण के दौरान पंजीयन को लेकर की शंकाओं का निराकरण भी किया गया।