राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 23 सितंबर को बच्चों को खिलाई जायेगी एल्बेंडाजोल गोली.
जबलपुर
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 23 सितंबर को बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने के लिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने आज शनिवार को मानस भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा स्क्रीनिंग की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुये आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शत-प्रतिशत बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनकी आयु के अनुसार निर्धारित खुराक दी जाए। इस कार्य में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, और शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से समन्वय कर कृमिनाशक गोली एलबेंडाजोल खिलाना सुनिश्चित करेगें।
कार्यशाला में बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 1 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों को कृमिनाशक टेबलेट एलबेंडाजोल खिलाई जाएगी। अभियान में छूट गए बच्चों को मॉप-अप राउंड 26 सितंबर को दवा दी जाएगी। इसके तहत शत-प्रतिशत बच्चों को कवरेज लक्षित किया गया है।
कार्यशाला में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ विनोद गुप्ता ने बताया कि यह दवा स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में उक्त आयु वर्ग के बच्चों को उनकी आयु के अनुसार गोली की खुराक दी जाएगी। एक से दो वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को 400 मिलीग्राम की आधी गोली दी जाएगी। इसके ऊपर की आयु वर्ग के बच्चों को पूरी गोली खिलाई जानी है। कार्यशाला में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आयरन टेबलेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को नियमित रूप से आयरन टेबलेट का सेवन कराने कहा गया।
कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनीता उप्पल तथा डॉ जया श्रीवास्तव भी उपस्थित थीं। प्रशिक्षण जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट अनिल सिंह, एसएमओ डॉ जलज खरे, संभागीय समन्वयक तरुण तिवारी, डीसीएम सुश्री दीपिका साहू तथा एपीएम संदीप नामदेव के द्वारा दिया गया।
इसी के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आईं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवंआशा कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य की जांच गई। जांच में वजन, बीपी, शुगर, कैंसर तथा एनएएफएलडी की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में नोडल अधिकारी डॉ सारिका दुबे उपस्थित थीं।