नवीन अनमोल एप्लीकेशन 2.0 व आर.सी.एच. पोर्टल से होगा गर्भवती महिलाओं का पंजीयन।
जबलपुर
#नेशनल_हेल्थ_मिशन मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में सीएचओ, एएनएम एवं डीईओ के लिए नवीन अनमोल एप्लीकेशन और आर.सी.एच. पोर्टल 2.0 का प्रशिक्षण दो बैचों में क्षेत्रीय परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र और जिला चिकित्सालय स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में विगत दिनों से आयोजित किया जा रहा है । गुरुवार दिनाँक 3 अप्रैल 2025 को आयोजित इस प्रशिक्षण मे ब्लाक पाटन, कुंडम एवं पनागर के सीएचओ, डीईओ तथा ए.एन.एम. को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि अनमोल आरसीएच पोर्टल लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा संचालित एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसे गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य सेवाओं को ट्रैक और प्रबंध करने के लिए विकसित किया गया है, इसके साथ ही अनमोल आरसीएच पोर्टल पर दर्ज डाटा के आधार पर जननी सुरक्षा योजना और प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत सहायता राशि का समग्र आईडी से जुड़े आधार लिंक बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण डीबीटी करना है। इसके द्वारा गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं का पंजीकरण, हाई रिस्क प्रेगनेंसी की पहचान एवं प्रसव का रिकॉर्ड का संधारण और रेफरल प्रबंधन, डीबीटी के माध्यम से वित्तीय सहायता, प्रसवोत्तर देखभाल का रिकॉर्ड संधारण और देखभाल को ट्रैक करना, नवजात एवं शिशु देखभाल स्वास्थ्य की निगरानी, टीकाकरण की स्थिति को डिजिटल रूप से ट्रैक की करना होगा।
प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनीता उप्पल ने बताया कि गर्भवती माताओं के पंजीयन तथा टीकाकरण के लिये उपयोग में लाये जा रहे अनमोल एप्लीकेशन तथा पोर्टल के नये वर्जन में पंजीयन के लिये समग्र आई.डी., आधार कार्ड तथा बैंक खाते की ईकेवायसी अनिवार्य रूप से होना चाहिये, तथा इसमें पुराने संस्करण की अपेक्षा सीमित डाटा एंट्री फील्ड बेहतर व व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित की गई है, ऑनलाइन और ऑफलाइन सेवा अपडेट होगी, सीएचओ की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री विजय पाण्डेय ने कहा कि जननी सुरक्षा व प्रसूति सहायता योजना के पात्र हितग्राहियों को भुगतान के लिये समग्र से आधार लिंक करवाना तथा आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक करवाना होगा, तभी प्रोत्साहन राशि का भुगतान प्राप्त हो सकेगा।
गर्भवती महिला के पंजीयन के समय पति-पत्नी के समग्र आई.डी. एक ही परिवार सूची में अपडेट करवाना होगा। उन्होनें कहा कि समस्त सी.एच.ओ. एवं सुपरवाईजर्स तथा ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता नव-दंपत्ति एवं योग्य लक्ष्य दंपत्ति को आधार कार्ड, समग्र आई.डी. तथा बैंक अकाउंट अपडेट करवाने के लिये प्रेरित करें, ताकि पंजीयन के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो एवं भुगतान समय पर प्राप्त हो सके। उक्त जिला स्तरीय प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के व्यास, डॉ विनीता उप्पल, डॉ जया श्रीवास्तव, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ एस एस दाहिया, डीपीएम श्री विजय पाण्डेय उपस्थित रहे, प्रशिक्षण एम एन्ड ईओ श्री राम पारखे एवं सुश्री श्रीया अवस्थी के द्वारा दिया जा रहा है।