मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
जबलपुर
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड पर होना है। अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर एंट्री करने के लिए आज तहसील कार्यालय जबलपुर में नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर परिषद के समस्त वार्ड में आयोजित होने वाले शिविर में प्राप्त आवेदन की पोर्टल पर एंट्री एवं आवेदन के निराकरण करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में समस्त शिविर प्रभारी व पोर्टल प्रभारी एवं ऑपरेटर शामिल थे।
13 दिसम्बर को ग्रामीण क्षेत्र की समस्त जनपद पंचायतों के पोर्टल प्रभारी एवं ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण ई-दक्ष केंद्र तहसील कार्यालय जबलपुर में केंद्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक, संदीप पाण्डेय तथा तरुण प्रजापति जिला प्रबंधक लोकसेवा द्वारा दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में बताया गया कि नागरिक सी.एम. हेल्पलाइन पोर्टल www.cmhelpline.gov.in में जाकर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान सेक्शन में नागरिक आप्शन पर क्लिक करके अथवा लिंक http://210.212.154.90/portal/Default.aspx के माध्यम से शिविरों की जानकारी, योजनाओं की जानकारी देख सकते हैं, शिविर में अपना पंजीयन कर सकते हैं एवं आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।