जिला सीईओ श्री गेमावत ने तकनीकी अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यस्थल का निरीक्षण कर लिया जायजा
कटनी
एस्टीमेट के अनुरूप तकनीकी मानकों को ध्यान में रख निर्माण करने की दी हिदायत
कटनी (14 दिसंबर)- जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने बुधवार की देर शाम जिला पंचायत परिसर में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण केंद्र (ट्रेनिंग सेंटर) निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया और इस संबंध में आर ई एस के कार्यपालन यंत्री गौरी शंकर खटीक से विस्तार से जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से 93 लाख रुपए की लागत से आरईएस द्वारा इसका निर्माण कराया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्र के निर्मित होने से एनआरएलएम सहित अन्य विविध प्रकार की योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षणर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। निर्माण कार्य स्थल का जायजा लेते हुए सीईओ श्री गेमावत ने निर्माण एजेंसी को एस्टीमेट के अनुसार तकनीकी मानकों का ध्यान रखते हुए निर्माण किए जाने की हिदायत दी।