खाते में आएंगे 1250 रुपये और रक्षाबंधन के नेग के 250 रुपये.
जबलपुर जिले की 3.89 लाख बहनों के खाते में आयेंगे 58.41 करोड़ रुपये
गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक के सभागार में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम.
जबलपुर
प्रदेश की लाड़ली बहनें रक्षाबंधन के पहले दोगुनी खुशियाँ मनाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 अगस्त को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में 1250 रूपये की राशि अंतरित करेंगे। साथ ही रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रूपये की उपहार (नेग) राशि अंतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्योपुर जिले के विजयपुर और टीकमगढ़ में 10 अगस्त को आयोजित रक्षाबंधन पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम में यह राशि अंतरित करेंगे। साथ ही लाभार्थी महिलाओं को आभार-पत्र और उपहार देगें और राखी बंधवाएगें।
प्रदेश भर की तरह जबलपुर जिले में भी लाडली बहनों के लिये आभार सह उपहार का यह कार्यक्रम जिले की सभी ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में भव्य स्वरूप में आयोजित किया जायेगा। रक्षाबंधन और सावन उत्सव की थीम पर आधारित आभार सह उपहार का जिले का मुख्य कार्यक्रम गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक भवन के सभागृह में दोपहर दो बजे से आयोजित किया जायेगा। जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में लाड़ली बहनों को उपहार भी दिये जायेंगे। जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायतों एवं स्थानीय निकायों में आयोजित आभार सह उपहार के कार्यक्रमों में श्योपुर जिले के विजयपुर से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया जायेगा।
जिले की 3 लाख 89 हजार 418 बहनों के खाते में आयेंगे 58 करोड़ 41 लाख रुपये :-
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार 10 अगस्त को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खाते में श्योपुर जिले के विजयपुर और टीकमगढ़ में आयोजित समारोह से 1250 रुपये की मासिक किश्त और रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप 250 रुपये की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। जबलपुर जिले की 3 लाख 89 हजार 418 बहनों के लिये भी यह दिन विशेष होगा। उनके खाते में भी 58 करोड़ 41 लाख 27 हजार रुपये की राशि आयेगी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की जिले की इन हितग्राही बहनों के बैंक खाते में 1250 रुपये की मासिक किश्त के रूप में 48 करोड़ 67 लाख 72 हजार 500 रुपये तथा रक्षाबंधन के उपहार के तौर पर 250 रुपये के मान से 9 करोड़ 73 लाख 54 हजार 500 रुपये जमा होंगे।