जनसंवाद कार्यक्रम :शासकीय योजनाओं के मिल रहे लाभों और गांव की जरूरतों पर ग्रामीणों से करेंगे संवाद
जबलपुर
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की पहल पर जिले में शुरू किये गये नवाचार” जनसंवाद कार्यक्रम” के तहत बुधवार 13 सितंबर को विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी जनपद पंचायत शहपुरा की 42 ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेंगे।
ग्रामीणों से सीधे संवाद कर शासकीय योजनाओं के मिल रहे लाभों तथा गांव की जरूरतों एवं लोगों की समस्याओं को जानकारी लेने चलाये जा रहे इस अनूठे कार्यक्रम के तहत अधिकारी सुबह 9 बजे उन्हें आबंटित की गई ग्राम पंचायतों में पहुँचेंगे तथा लोगों से सम्पर्क करेंगे। इस दौरान पाई गई समस्याओं को पंजीबद्ध भी किया जायेगा। जनसंवाद कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सुमन भी कुछ गावों का भ्रमण करेंगे।
जनसंवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार 13 सितंबर को जनपद पंचायत शहपुरा की जिन 42 ग्राम पंचायतों का अधिकारी भ्रमण करेंगे, उनमें ग्राम अहमदपुर, कंचनपुरी, चरगवां पुरानी, जमुनिया पुरानी, डोंगरझांसी, धरतीकछार, बिजौरी, भिडकी, भीकमपुर, महगवां (भड़पुरा), कैथरा, गडर पिपरिया, जमुनिया ज्वाब, बरखेड़ा सहजपुर, बिलपठार, मालकछार, रमखिरिया, सहजपुर, हीरापुर (बंधा), कटोरी, कुलौन, कोहला, दामनखमरिया, देवरी पुरानी, नयानगर, पटीचरगवां, बिजना, सुनवारा, सूखा, खुलरी, गंगई, चिरापौड़ी, देवरी नवीन, धरमपुरा, नीची, बगरई, बरखेडा गगई, ललपुर, सेमरा, कूड़न, छपरट एवं ग्राम पंचायत बिलखरवा शामिल है।
जन संवाद कार्यक्रम के तहत इन ग्राम पंचायत का भ्रमण करने के बाद दोपहर 2 बजे टाउन हॉल शहपुरा में सभी अधिकारियों की बैठक होगी। बैठक कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन लेंगे तथा भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से मिले फीडबैक एवं प्राप्त समस्याओं की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त करेंगे तथा उनके निराकरण पर चर्चा करेंगे। बैठक में ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक तथा क्षेत्र के पटवारी भी मौजूद रहेंगे।