चांद के नीचे आज तारा नही शुक्र ग्रह(वीनस) दिख रहा था
मझौली
सालो बाद इस तरह की खगोलीय घटना हुई है
देश भर में लोगों ने इस दुर्लभ खगोलीय घटना की तस्वीर कैमरे में कैद की
चांद के साथ तारे के ऐसे निराले अंदाज बहुत कम देखने को मिलते हैं. जानकारों के मुताबिक वीनस अठ्ठारह करोड़ बावन लाख किलो मीटर दूर था. यह माइनस 3.98 मैग्निट्यूड से चमक रहा था.वहीं, चंद्रमा 3 लाख 79 हजार किलोमीटर दूर था. दूर रहते हुए दस फीसदी चमक के साथ था. इतना बड़ा अंतर होते हुए भी इनका कोंण पृथ्वी से देखने पर इस प्रकार था कि वे जोड़ी बनाते नजर आ रहे थे