बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने पर जीवन हुआ आसान, मिली राहत
कटनी
– मंगलवर का दिन मदन मोहन चौबे वार्ड के भट्टा मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय दिव्यांग संजू साहू एवं .ग्राम पंचायत जुजावल निवासी करीब 17 वर्षीय ऋषि कुमार काछी के लिए बहुत खास रहा। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा दिव्यांग संजू साहू एवं ऋषि को बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किये जाने पर उन्हें संबल मिला है। शासन से मिली इस मदद के लिये हितग्राही एवं उनके परिवार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया है।
दिव्यांगों हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलानें के लिए कृत संकल्पित कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा सतत प्रयास किये जा रहे है। दिव्यांगता किसी भी व्यक्ति के विकास और उसके जीवन यापन मे बाधा न बने, इसके लिए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर शासकीय योजनाओं के माध्यम से उनकी हर संभव मदद की जा रही है।
दिव्यांग हितग्राही संजू एवं ऋषि ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने पर उन्हें अब कहीं आने जाने में असुविधा नहीं होगी और जीवन आसान होगा। दिव्यांग संजू साहू बस स्टेण्ड की एक होटल में मजदूरी का कार्य कर अपनी और अपने परिवार की आजीविका चला रहे हैं। बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिल जाने से अब राहत मिलेगी और अपने दैनिक कार्य आसानी से कर सकेंगे। दिव्यांग ऋषि प्रतिभावान छात्र है, जो स्लीमनाबाद स्कूल मे कक्षा 12वीं के छात्र है। ऋषि ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार अनेक जन कल्याणकारी योजनाऐं बनाकर गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है। तथा दिव्यांगजनों व समाज की मुख्य धारा से पीछे छूटे वर्ग के लिये शासन द्वारा लगातार योजनाएं बनाकर इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास युद्धस्तर पर किये जा रहे हैं। इसी तरह योजना को जन-जन तक पहुचांने के साथ उनके क्रियान्वयन में सामाजिक न्याय विभाग का अहम योगदान रहता है जो अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से नागरिकों को लाभांवित कर निरंतर विकास पथ पर अग्रसर है।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास वनश्री कुर्वेती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।