सीएम जन सेवा अभियान 2.0 को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न
#मुख्यमंत्रीजनसेवा_अभियान
जबलपुर
कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। कलेक्टर ने सीएम जन सेवा अभियान के सम्पूर्ण रूप रेखा के बारे में जानकारी देते हुए इसके अंतर्गत आने वाली सेवाओं के बारे में बताया और कहा कि अभियान की सफलता के लिये जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होने कहा कि अभियान 10 मई से 25 मई तक चलेगा लेकिन इसकी सफलता के लिये प्री-शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करेंगे और पात्र व्यक्तियों के आवेदन लिये जायेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत सैच्युरेशन प्राप्ति के लिये अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। अभियान की सफलता के लिये एक फार्मेट व बुकलेट भी तैयार किया गया है जिसे जनपद पंचायत में भेजा जा चुका है। फार्मेट व बुकलेट क्लस्टर लेवल अधिकारियों को भी दिया जायेगा। प्रत्येक क्लस्टर अधिकारी अपने क्लस्टर के सभी ग्राम पंचायतों से आवेदन प्राप्त कर एक्सल शीट में निराकरण के साथ दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि जनता की सेवा के अभियान में 67 कल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया गया है साथ ही सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का भी निराकरण किया जायेगा। अभियान के सभी घटकों के आवेदन व उनके निराकरण के लिये जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है। जनप्रतिनिधियों ने भी अभियान की सफलता के लिये अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये और जन सेवा के लिये इसे एक सराहनीय अभियान है। बैठक के दौरान विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री अशोक रोहाणी, श्री इंदू तिवारी, श्री संजय यादव एवं श्री रानू तिवारी, श्री प्रभात साहू सहित जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।