- मझौली के बाजार प्लॉट प्रांगण में चल रहे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आज तीसरा दिन रहा ।
श्री अनुरुद्धाचार्य जी के द्वारा दिनांक 07/04/2022 हर दिन । दोपहर 2:00 बजे से श्रीं मद्भागवत कथा वाचक अनुरुद्दाचार्य जी के द्वारा प्रारंभ की जा रही है।
जो दोपहर 2 बजे शाम 6:00 बजे तक चलती है।
आज महाराज जी के मुखारविंद से धुर्ब चरित्र तथा बाल्मिकी चरित्र का वर्णन किया
भगवान भाव के भूखे हैं ।
इसलिए भगवान को प्रेम भाव से अर्पण करें । भगवान भाव के भूखे इस प्रकार से कई उदाहरण महाराज जी ने आज बताएं ।
सात दिवसीय चल रहे श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम भक्तिमय भाव से ओतप्रोत में भागवत कथा सुनने पहुंचे आसापास के ग्रामीणों से लोग ।
श्रीं मद्भागवत कथा का सीधा प्रसारण साधना चैनल के माध्यम से भी किया जा रहा है।
जिसको आप अपने घर बैठे भी साधना चैनल के माध्यम से देख सकते है ।
श्री मद्भागवत कथा का कार्यक्रम नगर मझौली में 14 तारीख तक प्रतिदिन चलेगा