ड्रग्स के खिलाफ केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए अभियान के तहत देश के कई इलाकों में आज कुल 1.44 लाख किलोग्राम ड्रग्स को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल मौजूदगी में नष्ट किया जाएगा। मादक पदार्थों को नष्ट करने का काम देश के कई शहरों में होगा
भोपाल
जिसे ड्रग्स की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित सम्मेलन के दौरान अमित शाह से टीवी पर देखेंगे। एक जून 2022 से 15 जुलाई 2023 तक तय किये गए लक्ष्य से 11 गुना ज्यादा ड्रग्स को आज एनसीबी की सभी क्षेत्रीय इकाइयों और राज्यों की एजेंसियों ने लगभग 9,580 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 8,76,554 किलोग्राम जब्त ड्रग्स को नष्ट किया जाएगा। आज सोमवार के बाद महज एक साल में नष्ट की गई ड्रग्स की कुल मात्रा करीब 10 लाख किलोग्राम तक पहुंच जाएगी। इनकी कुल कीमत करीब 12 हजार करोड़ रुपये होगी। मध्य प्रदेश में भी 1,03,884 किलोग्राम ड्रग्स नष्ट किया जाएगा। सतना के प्रिज्म सीमेंट प्लांट के बायलर में रीवा संभाग के चारों जिले में जब्त ड्रग्स को डालकर नष्ट किया जाएगा।