आज नगर मझौली में सायं काल नगर में गूंजे जय हनुमान के जयकारे
आज 16 अप्रैल 22 को श्री हनुमान जी के प्रकटउत्सव दिवस के शुभ अवसर पर नगर मझौली में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हनुमान कुटी त्यागी आश्रम, बचैया तिराहा, राम जानकी मंदिर, प्रांगण मेन मार्केट बंस स्टैंड के सामने जबलपुर रोड पर
दुर्गा मेडिकोज एंड भालू भाई होटल की तरफ से हनुमान जयंती में महा भंडारा का आयोजन किया गया
आज हनुमान जी प्रकटउत्सव पर नगर मझौली में भव्य रैली का आयोजन किया गया जिसको पवन पुत्र आश्रम जबलपुर रोड से त्यागी आश्रम होते हुए कटंगी रोड से पुरानी बाजार हनुमान कुटी होते हुए बचैया मेन रोड़ से होते हुए श्री राम जानकी मंदिर से होते हुए पवन पुत्र आश्रम जबलपुर रोड मझौली में रैली का समापन किया गया
जिसमें नगर मझौली के समस्त श्रद्धालु एवं भक्त जन मौजूद रहे