उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 1 सितम्बर से 8 सितम्बर तक मनाया जा रहा है साक्षरता सप्ताह
जबलपुर
केंद्रीय शिक्षा एवं साक्षरता मंत्रालय तथा राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में 1 सितम्बर से 8 सितम्बर तक साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसकी जानकारी देते हुए जिला सह समन्वयक (साक्षरता) श्री प्रकाश चंदेल ने बताया कि जिले के सभी गांव और वार्ड की प्रत्येक संस्थाओं को उल्लास – नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी देना एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में 15 वर्ष की आयु से अधिक सभी निरक्षरों का चिन्हांकन कर जन सहयोग से उन्हें साक्षर करना ही साक्षरता सप्ताह का उद्देश्य है।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जबलपुर द्वारा साक्षरता रैली का मुख्य आयोजन डीबी क्लब सतपुला स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजनी शेलेट, जिला सह समन्वयक साक्षरता प्रकाश चंदेल जिला, विकासखंड सह समन्वयक आई पी गोस्वामी, संकुल सह समन्वयक अनूप सिंह एवं डीबी क्लब स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं , अक्षर साथी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
रविवार को होगा असाक्षरों का घर घर सर्वे
1 सितंबर को साक्षरता सप्ताह के पहले दिन एक सितम्बर को साक्षरता कार्यक्रम एवं उसके उद्देश्य से अवगत कराया गया और दूसरे दिन आज रविवार 2 सितंबर को संस्थाओं के प्राचार्य, नोडल अधिकारी, शिक्षक, छात्र, अक्षर साथी, स्व सहायता समूह सदस्य, नव साक्षरों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से गांव एवं वार्डो में रैलियां निकाली गईं। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार रविवार 3 सितम्बर को जिले के प्रत्येक गांव एवं वार्ड के प्रत्येक घर से निरक्षरों की जानकारी ली जाएगी। इस हेतु छात्र-छात्राएं अपने परिवार के अतिरिक्त आस-पड़ोस के 10 परिवारों से साक्षरता की जानकारी प्राप्त करेंगे और शाला प्रभारी को सौंपेंगे। शाला प्रभारी प्राप्त जानकारी के अनुसार साक्षरता पंजी को अद्यतन करेंगे।
सह नोडल अधिकारी के निर्देशन में घर-घर सर्वे के दौरान संस्थाओं के प्राचार्य अथवा प्रधानाध्यापक परिवार के सभी सदस्यों के साक्षर होने पर मकान की बाहरी दीवार पर सम्पूर्ण साक्षर परिवार, अक्षर साथी के घर में अक्षर साथी निवास एवं असाक्षर परिवारों के मकान की दीवार पर असाक्षरों सदस्यों की संख्या अंकित करवाएंगे। आगामी दिनों में साक्षरता गीत एवं निबंध प्रतियोगिता जैसी गतिविधियॉं आयोजित कर एवं सभी के लिए शिक्षा की जानकारी दी जाएगी ।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सम्मानित होंगे अक्षर साथी
शासन के निर्देशानुसार 8 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिले के प्रत्येक विद्यालय में अक्षर साथियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा तथा नव साक्षरों द्वारा अपने अनुभव साझा किए जायेंगे।