पुलिस गिरफ्त से भागा हुए ईमानदार चोर डल्लू उर्फ डिल्लु केवट ने करी थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा से सेटिंग
संवादाता दुर्गेश
शुजालपुर
-जिस तरह खबर प्रकाशन में माध्यम से हमारे द्वारा पूर्व के अंको में शहर भर में हो रही चोरी की घटनाओं को निरंतर व लगातार जनता के सामने लाया गया था उसके बावजूद आज तक भी मंडी पुलिस इन शातिर चोरो पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है अब यह ढिलफूल रवैया है या चोरो के साथ मे उनका याराना यह मंडी पुलिस के आला अधिकारी ही मुखारविंद से बता सकते है क्योंकि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुशार तो शातीर चोर पहले तो कस्टडी से भाग जाते है व पुलिस हाथ मलती रह जाती है ओर उसके बाद भी इन चोरो पर पुलिस गिरफ्त से भागने का मुकदमा आज तक नही दर्ज हो पाता है और न ही पुलिस के आला अधिकारियों पर कार्य मे कोताही बरतने की कार्यवाही की गाज नही गिर पाती है
आखिर कब होगी जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की गाज
वैसे तो पुलिस कस्टडी से भागने वाले ईमानदार चोर डल्लू उर्फ डिल्लु के कस्टडी से भागने का मामला तो कही महीनों पुराना है मगर सहाब ने धारा 224 का मुकदमा दर्ज आज तक नही किया गया और मुकदमा दर्ज करने की जगह शातिर चोर से सेटिंग की गई जिसके सम्बद्ध में पत्रकारों द्वारा तो पुलिस कप्तान से लेकर कमिश्नर कार्यालय को पहले ही सूचना दी जा चुकी है लेकिन कार्यवाही की चाल वही अपने पुराने अंदाज में कछुआ चाल से चल रही है अब जनता द्वारा भी भविष्य की गणना करके यह तक कहाँ जा रहा है कि मंडी पुलिस इन जैसे चोरो पर कार्यवाही नही करके अपना पुराना याराना निभाएगी
शहर की जनता द्वारा निक्कमे थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा की कार्यशेली पर उठाए जा रहे सवाल
वैसे तो साहब के मंडी थाने में आने के बाद से दिन प्रतिदिन अपने जिम्मेदार कर्तव्यो के संबंध में व कार्य में कोताही बरतने के कई मामले सामने आ रहे है ओर शहर की जनता भी खुली आँखों इन सारे कर्मकांडो को देख रही है लेकिन थाना प्रभारी से कहने में कटरा रही है कि कही साहब अपनी वर्दी का उपयोग करके झुटे प्रकरण में कही जेल न पहुचा दे ओर अपना रॉब न झड़ने लग जाये
क्या थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने शातिर चोर से किया गठजोड
जब से थाना प्रभारी ने शुजालपुर मण्डी की कमान संभाली हे जब से ही अपराधियो के हौसले सातवे आसमान पर है और वे दिन प्रतिदीन हर जगह पर कई घटनाओं को अंजाम दे जाते हे मगर जितेन्द्र वर्मा के सिर पर जु तक नही रेंग रही है और चोरों से सेटलमेंट करने में लग जाते
पुलिस गिरी फ़िल्म की तरह काम कर रहे थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा
पुलिस गिरी में संजय दत्त चोरी करता है और पुलिस को कीमत के हिसाब से परसेंटेज देता है क्या जितेन्द्र वर्मा ने भी चोरों से सेटिंग करके क्या अपना कमीशन के बेस पर। काम कर रहे हैं सर मेने बाइक चोरी की इसका कितना कमीशन हे फिर जाते जाते पुलिस का ही पर्स मार देता है और बोलता है सर मेने पर्स चोरी किया है इसका कितना कमीशन बनता है तो सहाब अपने आरक्षक से बोलते हे की इनको अपनी रेट लिस्ट दे दो उसमें सब लिखा हुआ है हाल ही में सूत्रों के मुताबिक ऐसा मामला ताजा सामने आया है की जितेन्द्र वर्मा ने सीटी हरिजन एक्ट में 5000रुपए लेकर 41के नोटिस पर अपराधियो को छोड़ दिया गया क्या रानोगंज के शातिर चोर डील्लू उर्फ डल्लू से सेटिंग करके में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए पनाह दी गई