नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रदेश में पथ विक्रेताओं और रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिये पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से कराया जा रहा ऋण उपलब्ध ।
भोपाल
प्रदेश में यह योजना पिछले 4 वर्षों से संचालित हो रही है। मध्यप्रदेश उल्लेखनीय कार्य करते हुए पिछले 3 वर्षों से प्रथम स्थान पर है। योजना में रेहड़ी-पटरी वालों को डिजिटल लेन-देन के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना में 4 लाख 89 हजार पथ विक्रेता अपने कारोबार में सफलतापूर्वक डिजिटल लेन-देन कर रहे हैं। डिजिटल लेन-देन के कारण 21 करोड़ रूपये की राशि कैशबेक के रूप में भी प्राप्त हुई है।