सिविल अस्पताल बैरागढ़ में प्रसूता के अस्पताल अधीक्षक एवं दो विशेषज्ञों के विरूद्ध होगी विभागीय कार्यवाही ।
भोपाल
सिविल अस्पताल बैरागढ़ में प्रसूता के इलाज में लापरवाही बरतने पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए 1 चिकित्सक व 2 नर्सिंग ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है। अस्पताल के अधीक्षक एवं दो स्त्री रोग विशेषज्ञों के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। प्रसूता कि प्रसूति उपरांत पी.पी.एच के कारण मृत्यु हो गई थी। 24 वर्षीय बकानिया निवासी प्रसूता
को 15 अगस्त को सिविल अस्पताल बैरागढ़ में भर्ती किया गया था। महिला की प्रसव पूर्व सभी जांचे सिविल अस्पताल बैरागढ़ में की गई थी जो कि सामान्य थी । भर्ती उपरांत भी महिला की सोनाग्राफी एवं अन्य जांचे की गई थी जो कि सामान्य थी। महिला की लेबर प्रोग्रेस एवं प्रसूति की शुरूआत में जाने के बाद भी एक्टिव मॉनिटिरिंग नही की गई। महिला का पार्टोग्राफ भी त्रुटिपूर्ण ढंग से भरा गया। प्रसूति के उपरांत किसी भी नर्सिंग ऑफिसर एवं चिकित्सक द्वारा प्रसूता का आंतरिक परीक्षण कर रक्त प्रवाह होने का कारण पता करने का प्रयास नहीं किया गया। सिविल अस्पताल में स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ को ना बुलाकर एवं अस्पताल अधीक्षक को बिना सूचना दिये महिला सुल्तानिया रेफर कर दिया गया। चिकित्सको द्वारा महिला जांच की जांच के उपरांत भी नोट्स एवं अग्रिम निर्देश नही दिये गये ।
अधिकारी / कर्मचारी द्वारा घोर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति
भोपाल द्वारा 2 नर्सिंग ऑफिसर को निलंबित किया गया एवं एवं प्रकरण में संलिप्त दो स्त्री रोग विशेषज्ञों एवं अस्पताल अधीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु स्वास्थ्य आयुक्त सह सचिव तथा मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य को प्रस्ताव प्रेषित किया गया था जिस पर कार्यवाही प्रचलन में है।
इसके अतिरिक्त ड्यूटीरत चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर इनके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजा गया। प्रस्ताव पर कार्यवाही करते हुये संभागायुक्त द्वारा चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन काल में स्टॉफ नर्सेस का मुख्यालय जयप्रकाश चिकित्सालय तथा चिकित्सा अधिकारी का मुख्यालय डॉ. कैलाशनाथ काटजू सिविल अस्पताल भोपाल होगा।