कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दशहरा पर्व पर 12 अक्टूबर की शाम तीन पत्ती से प्रारंभ होकर मालवीय चौक, लार्डगंज, बड़ा फुहारा होते हुए हनुमानताल तलाब में समाप्त होने वाले दुर्गा प्रतिमा चल समारोह के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को तैनात किया है।
जबलपुर
इस बारे में जारी आदेश में कलेक्टर श्री सक्सेना ने प्रभारी तहसीलदार आधारताल सुश्री जानकी उइके की ड्यूटी चल समारोह के आगे, प्रभारी तहसीलदार गोरखपुर भरत कुमार सोनी की चल समारोह के मध्य में एवं प्रभारी तहसीलदार रांझी की राजीव मिश्रा की ड्यूटी चल समारोह के पीछे लगाई है।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने इन कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को समय से पूर्व निर्धारित ड्यूटी पर पहुँचने, सम्बंधित नगर निगम, होम गार्ड, विद्युत विभाग एवं पुलिस के अधिकारियों से सतत सम्पर्क में रहकर निर्विघ्न विसर्जन कार्यक्रम संपन्न कराने, अपने-अपने कार्यक्षेत्र में होने वाले चल समारोह एवं अन्य जगहों पर होने वाले विसर्जन कार्यक्रमों पर सतत निगरानी रखने तथा किसी भी प्रकार की सूचना सम्बंधित एस डी एम एवं पुलिस कण्ट्रोल रूम में देने के निर्देश भी दिये हैं।