पहले दिन हुआ निषादराज गुह्य लीला का मंचन
जबलपुर
अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व आज सोमवार को भंवरताल उद्यान में श्री रामकथा के विशिष्ट चरितों पर आधारित तीन दिवसीय श्रीरामचरित लीला समारोह का आरंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक बरगी श्री नीरज सिंह ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह भी उपस्थित थीं।
मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस समारोह के प्रथम दिन निषादराज गुह्य लीला का मंचन किया गया। समारोह के प्रारंभ में कलाकारों द्वारा “गाइये गणपति जगवंदन” गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही कलाकारों द्वारा राजा दशरथ एवं रानियों द्वारा संतान प्राप्ति के लिए किए गए यज्ञ संस्कार, भगवान श्रीराम के भक्तिबल के फलस्वरूप बालक निषाद द्वारा बाघ पर विजय प्राप्ति के प्रसंग का भी मंचन किया गया। कलाकारों द्वारा वनवास के उपरांत निषाद राज द्वारा की गई भगवान श्रीराम, भैया लक्ष्मण तथा माता सीता की सेवा प्रसंग एवं श्रीराम केवट संवाद को भी प्रस्तुत किया गया।
मंगलवार को होगा हनुमान लीला का मंचन
उल्लेखनीय है कि सांस्कृतिक गौरव से परिचित कराने के लिये मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से भंवरताल उद्यान जबलपुर में आज से 17 जनवरी तक तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6 बजे से श्रीरामचरित पर आधारित लीलाओं का मंचन किया जायेगा। जिसमे 16 जनवरी को श्री हनुमान लीला और 17 जनवरी को भक्तिमति शबरी लीला का मंचन होगा।