16.6 C
Jabalpur
Monday, February 24, 2025

मझौली में निर्दलीय प्रत्याशी सुंदर लाल बर्मन के जन समर्थन में उठे हजारों हाथ

नगर परिषद मझौली के वार्ड क्रमांक 10 में जनता का साथ: मतदाताओं ने दिया विजय का आशीर्वाद.!

 

विधानसभा पाटन मझौली के नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं से केमरे को जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है l

 

जबलपुर जिले के नगर परिषद मझौली के वार्ड क्रमांक 10 से पार्षद पद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी सुंदर लाल बर्मन को मतदाताओं का आशीर्वाद मिल रहा है l वार्ड क्रमांक 10 में समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी सुंदर लाल बर्मन के लिए जनता का मत और समर्थन मांगा है l निर्दलीय प्रत्याशी सुंदर लाल बर्मन व उनके समर्थक घर घर पहुंच कर जनसंपर्क कर आशीर्वाद ले रहे हैं l मतदाताओं ने सुन्दर लाल बर्मन को जिताने की ठान ली है l वार्ड में चुनाव चिन्ह केमरा के लिए सभी का साथ मिल रहा हैं l लोगों में जबरदस्त उत्साह,अपार स्नेह व जनसंपर्क से निर्दलीय प्रत्याशी सुंदर लाल बर्मन सभी पर भारी पड़ रहे है, जनता ने भी साथ दिया है l निर्दलीय प्रत्याशी सुंदर लाल बर्मन ने जनता जनार्दन से अनुरोध किया कि स्थानीय नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह केमरा पर अपना मत देकर आशीर्वाद दें l उन्होंने अपील की कि अपने बेटे, भाई को जन सेवा का अवसर प्रदान करे, आप लोगों के स्नेह से ही सर्वाधिक मतों से जीतेगे l क्षेत्र के विकास के लिए अपना मत और समर्थन प्रदान कर विजय का आशीर्वाद दे l

सुंदरलाल बर्मन
सुंदरलाल बर्मनhttps://majholidarpan.com/
Sundar Lal barman (41 years) is the editor of MajholiDarpan.com. He has approximately 10 years of experience in the publishing and newspaper business and has been a part of the organization for the same number of years. He is responsible for our long-term vision and monitoring our Company’s performance and devising the overall business plans. Under his Dynamic leadership with a clear future vision, the company has progressed to become one of Hindi e-newspaper , with Jabalpur district.

Latest News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
24FollowersFollow
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Most View