नगर परिषद अधिकारी कर्मचारी के द्वारा वार्ड क्रमांक15/ 12 में हजारों गैलन पानी बहते हुए देखकर भी आंखों में पट्टी बांध बैठना दर्शाता है विकास
ख़बर खास
मझौली
एक माह से अधिक बीत जाने के बाद भी नगर परिषद कार्यालय मझौली द्वारा सूचना के अधिकार से मांगी गई जानकारी नहीं दी गई
( नगर परिषद मझौली में कितने वैध कितने अवैध नल कनेक्शन की जानकारी आज तक नहीं दी गई )
नगर मझौली के वार्ड क्रमांक 12/10/15 में अवैध कनेक्शन बगैर टैक्स हजारों नल कनेक्सन चल रहे हैं। इसके बावजूद नगर परिषद द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं।
नगर परिषद मझौली में जहा एक ओर 15 दिन जल सप्लाई की जाती है वहीं दूसरी ओर हजारों गैलन पानी का बहना और वार्ड क्रमांक 12 और 15 में चल रहे अवैध कनेक्शनो का होना दर्शाता है कितना विकास हुआ है।
नगर मझौली में आए दिन जल सप्लाई ठंप रहती है बावजूद इसके नगर परिषद मझौली में जल विभाग के द्वारा वार्ड क्रमांक 15/12 में ओपन लाइन से बह रहे हजारों गैलन पानी की लापरवाही सामने आ रही है जहां पर हर दिन हजारों गैलन पानी बहाया जा रहा है। बही दूसरी ओर नगर परिषद अधिकारी कर्मचारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
नगर में गली गली हर मोहल्ले पर विकास यात्रा निकाली गई। इसी विकास यात्रा के तारब्य में हमने आपको यह भी दिखाया था कि वार्ड क्रमांक 12 में किस प्रकार से ओपन पाइप लाइन से पानी बहता हुआ नजर आ रहा है। बावजूद इसके नगर परिषद अधिकारी कर्मचारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेगी।
यहां तक की आंखों पर पट्टी बांध बैठे नगर के आला अधिकारी देखने को भी तैयार नहीं है कि नगर में जल सप्लाई एक विकराल समस्या बनी हुई है। जो चुनाव में दम भरते थे घर घर टोटी वाला नल नर्मदा जल बावजूद इसके यहां पर मौन धारण करे हुए हैं नगर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं ।
नगर की जनता को 15 दिन जल सप्लाई की जाती है। वही दूसरी ओर नगर की भोली भाली जनता से जल कर पूरे महीने का बसूला जा रहा है। नगर मझौली में एक दिन छोड़ एक दिन जल सप्लाई की जा रही है बावजूद इसके वार्ड क्रमांक 12/15 में हजारों गैलन पानी बहना यह दर्शाता है कि नगर में कितना विकास हुआ है। जिसका जीता जागता उदाहरण है नगर परिषद में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा किस प्रकार लापरवाही बर्ती जा रही है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है नगर परिषद मझौली जहा जल कर देने वालो को 2 दिन में 1 दिन जल सप्लाई की जा रही है। वही जहां पर नल कनेक्शन ही नहीं है। वहां पर हजारों गैलन पानी ऐसे यूं ही बहाया जा रहा है।
सबाल उठता है क्या
नगर परिषद कार्यालय में बैठे अधिकारी कर्मचारी आखिर क्यों कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। अवैध रूप से चल रहे नल कनेक्शनों पर क्या राजनीतिक दलों के दबाव में कार्य कर रहे हैं नगर परिषद मझौली में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी
क्या कहते हैं अधिकारी
सहायक ग्रेड
नगर परिषद जल विभाग के अधिकारी का कहना है कि वार्ड क्रमांक 15/12 में ओपन लाइन पर बेल्डिंग कर सुधार कार्य किया जा रहा है पंकज सिंह