कार्यों को समय पर पूरा नहीं करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट, दर्ज होगी एफ.आई.आर
भुगतानों की जांच करने कलेक्टर ने गठित की पांच सदस्यीय समिति
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
कटनी –
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जल जीवन मिशन योजना के तहत स्वीकृत नल जल योजनाओं के कार्याे मे कम प्रगति के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों के विरूद्ध पुलिस थाना में एफ.आई.आर दर्ज कराने और उन्हे ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने बुधवार को जल जीवन मिशन के कार्याे की समीक्षा के दौरान कहा कि इसके क्रियान्वयन मे शिथिलता या कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और जवाबदेही तय करते हुए संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।
बैठक मे विजयराघवगढ़ विधायक प्रतिनिधि आर.के.शर्मा एवं सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंजीनियरों और ठेकेदारों की मौजूदगी रही।
भुगतानो की जांच करेगी समिति
कलेक्टर श्री यादव ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत संचालित जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल प्रदाय योजनाओं के कार्यों से संबंधित ठेकेदारों को भुगतान नहीं होने की जानकारी समीक्षा के दौरान पता चलने पर कलेक्टर ने भुगतानों की जांच के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत को पांच सदस्यीय जांच दल बनाने के निर्देश दिए। यह जांच दल 10 दिन के अंदर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा।
विकासखंड स्तर पर होगी समीक्षा
कलेक्टर श्री यादव ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के.एस.डामोर को निर्देशित किया कि पूर्व मे आयोजित विकासखंड स्तरीय बैठकों का पालन प्रतिवेदन सुनिश्चित कर जल प्रदाय योजनाओं की पूर्ण और प्रगतिरत कार्याे की समीक्षा हेतु प्रत्येक विकासखंड स्तर पर पुनः बैठक आयोजित करने तिथियों का निर्धारण सुनिश्चित करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि इन सभी विकासखंड स्तरीय बैठकों मे वे स्वयं मौजूद रहेंगे।उन्होंने कहा कि इन बैठकों मे स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित ठेकेदार, सरपंच, पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक भी मौजूद रहें।
हर घर में हो नल कनेक्शन
जल जीवन मिशन की पुनरीक्षित योजनाओं की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री यादव द्वारा स्वयं डी.पी.आर का निरीक्षण कर निर्देशित किया गया कि कार्यपालन यंत्री और सहायक यंत्री संबंधित उपयंत्री के साथ ग्राम पंचायतों मे भ्रमण कर ग्राम सभा से प्रस्ताव का अनुमोदन प्राप्त करें कि संबंधित ग्राम में कोई भी घर नल कनेक्शन से वंचित नही है।
अनुपस्थित महाप्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित
मध्य प्रदेश जल निगम शहडोल के महाप्रबंधक पलक जैन को सूचना दिये जाने के बाद भी सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक तथा बुधवार को आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में भी अनुपस्थिति के मामले को कलेक्टर श्री यादव ने गंभीर लापरवाही मानते हुए इनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजनेे के निर्देश दिए।मध्यप्रदेश जल निगम पन्ना के महाप्रबंधक शुभम सिन्हा द्वारा रीठी और बहोरीबंद के गांव मे पेयजल प्रदाय योजना की पवई -2 के तहत संचालित कार्याे की भी जानकारी दी गई।
169 योजनाएं पंचायतों को हस्तांतरित
कलेक्टर श्री यादव को समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि जिले मे जल जीवन मिशन की प्रस्तावित 661 योजनाओं मे से 301 योजना पूर्ण होने की जानकारी दी गई। बैठक मे बताया गया कि इसमें से 169 योजनाएं संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित भी की जा चुकी है।