थाना मंझौली मामला घटना दिन गुरुवार 24/10/2024 की है।
जब कृष्ण कुमार पटैल एवं छोटे लाल झारिया मझौली से बाजार कर सब्जी लेकर साम को मोटरसाइकिल से घर मनगवां जा रहें थे तभी रास्ते में नंदग्राम के पहले उनके गांव के सोनू पटैल और लवकुश पटैल ने मोटरसाइकिल सवार पर हमला कर दिया ।
मझौली जबलपुर
जिसमें कृष्ण कुमार एवं छोटे लाल झारिया को सिर पैर में चोटै आई है। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली बेहोशी की हालत लाया गया था उपचार के बाद जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। जिन्हें जबलपुर मेट्रो होस्पेटल में भर्ती कराया गया है।
जिसमें छोटे लाल झारिया के सिर पर 10 टांके लगे हैं तों वही कृष्ण कुमार पटैल की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
छोटे लाल झारिया के होश में आते ही बताया गया कि सोनू पटैल एवं लवकुश पटैल द्वारा उनपर हमला किया गया था।तो वही मझौली थाना मझौली पहुंचे दिलीप कुमार पटैल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कृष्ण कुमार पटैल एवं छोटे लाल झारिया पर सोनू पटैल एवं लवकुश पटैल के द्वारा मारपीट की गई।
पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ़्तारी करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी एक की पहचान सोनू पटैल एवं दूसरे की लवकुश पटैल के रूप में हुई थी।