सलैया पडखुरी मे हर वर्ष महाशिवरात्रि बडे ही हर्षोल्लास के साथ आयोजक मदनलाल ग्रोवर जी के द्वारा मनाई जाती है।
विजयराघवगढ़
सलैया पडखुरी धार्मिक स्थल को दुल्हन जैसा सजाया जाता है विश्व प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा महादेव के दरवार मे गीत संगीत की प्रस्तुति दी जाती है मंदिर प्रांगण मे मेला सजता है लाखो की संख्या मे महाकाल के भक्त अपनी अर्जी लगाने पहुचते है और विशाल भंडारे मे प्रसाद ग्रहण कर आनन्द का अनुभव करते हैं। धार्मिक पुरुष भोलेनाथ के भक्त मदनलाल ग्रोवर ने कम समय मे इस धार्मिक स्थल को विख्यात किया जहा पर कभी सिर्फ छोटा सा चबूतरा हुआ कर्ता था जिस खुले चबूतरे मे महादेव विराजमान रहते थे महादेव की कृपा मदनलाल ग्रोवर जी पर हुई और मदनलाल ग्रोवर जी ने इस स्थल पर अनेको मंदिरों का निर्माण कराया महादेव के साथ साथ हनुमान मंदिर मा दुर्गा श्रीगणेश आदी की प्रतिमा मंदिर बना कर प्राण प्रतिष्ठा कराई। अब यह धार्मिक स्थल निलकंठेशवर भक्ति धाम सलैया पडखुरी के नाम से जगजाहिर है। मदनलाल ग्रोबर पुत्र रंजन बाबू ग्रोबर ने मिलकर मंदिर ही नही बल्कि अनेको धार्मिक आयोजन किए वही ईश्वर से जुडकर उन्होंने मानव जाति की भी सुरक्षा करने मे कोई कमी नही छोडी गरीबों जरूरतमंदो की हर तरह से मदद करते हुए इतने विख्यात हुए की हिन्दू धर्म गुरुओ ने मदनलाल ग्रोवर जी को हरिश्चंद्र पुरस्कार से सम्मानित किया यह पुरस्कार कोई छोटा पुरस्कार नही जीवन व्यतीत हो जाता है फिर भी इस पुस्तक के लायक नही माना जाता मदनलाल ग्रोवर जी की धार्म के प्रति आस्था विश्वास और लगन के साथ साथ मानव जाति की रक्षा का दाईतव निभाया जिसका प्रतिफल उन्हे मिला और निरंतर मिलता भी रहेगा। इसी तारतम्य मे निलकंठेशवर भक्ति धाम सलैया पडखुरी मे महादेव के दरवार मे सावन मास को 1 जुलाई शुक्रवार के दिन से रामचरित मानस व अखंड कीर्तन एंव पार्थिव पूजन प्रति दिन पंडितों द्वारा कराया जाता है तथा साय काल पार्थिव विसर्जन बडे ही धुमधाम से निकाला जाता है। सावन 1 जुलाई से चल रही रोजाना रामचरित मानस आदि का समापन 18 जनवरी को रुद्राभिषेक व विशाल स्वरूप से महादेव का पूजन अर्चन महाशिवरात्रि को किया जाएगा।तथा के साथ 19 को पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन होगा जिसकी तैयारीया जोर सोर से निलकंठेशवर भक्ति धाम के संचालक मदनलाल ग्रोवर जी बाबू ग्रोवर व सहपाठी कर रहे हैं।
कार्यक्रम की रौनक
इस वर्ष होने जा रहे महाशिवरात्रि कार्यक्रम आयोजन मे पूर्णाहुति के साथ होने जा रहे विशाल भंडारे मे संगीत की दुनिया की जानी मानी फनकार संजो सिंह बघेल अपनी मधुर आवाज से महादेव के गीतो के साथ कार्यक्रम को सुसज्जित करेगी।