हितग्राहियों के बीच पहुंचकर सुनी समस्यायें
दमोह
अधिकारियों को निराकरण करने दिये निर्देश
शिविर में 757 हितग्राहियों को 5 करोड़ 61 लाख की राशि के हितलाभ वितरित किये गये
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत खण्ड स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन विकासखण्ड बटियागढ़ में आयोजित किया गया। शिविर में 757 हितग्राहियों को 561.61 लाख की राशि का लाभ हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित किया गया।
पूरे जिले में विकास खंडवार मुख्यमंत्री जन कल्याण अंतर्गत शिविर लगाये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज यह शिविर हो रहा है, यहां पर बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित है, अलग-अलग योजना के अंतर्गत उन्हें हितलाभ दिए गए हैं। लगभग 5 करोड़ से अधिक के लाभ हितग्राही मूलक योजनाओ में दिए गए हैं। इसके अलावा कृषक भाई-बहनों के लिए कृषि संबंधी उपकरण और अन्य यंत्र, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती से संबंधित प्रदर्शनी रखी गई है।
इस आयोजित मेगा शिविर में महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, आजीविका मिशन इन सभी की भी अलग-अलग प्रदर्शनियां लगाई गई ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। यहां जनप्रतिनिधि के माध्यम से हितलाभ दिलाये गये है, लोग यहां पर अपनी समस्याएं भी बताई हैं, उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण मौजूद रहकर कराया।
मेगा शिविर का कॉन्सेप्ट हम लोगों ने यहां पर लागू किया था, राज्य सरकार के निर्देश थे कि ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाया जाए, लेकिन यह शिविर इसलिए लगाया है ताकि कोई व्यक्ति यदि ग्राम पंचायत स्तर पर छूट जाए तो मेगा शिविर में आकर अपना आवेदन दे सकता है। यह अभियान लगातार चलता रहेगा, हर समय लगातार लोगों के आवेदन लिये जायेंगे और मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान को ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर निरंतर जारी रखा जायेगा। जो लोग यहां छूट जाते हैं, वे जिला स्तर पर भी आ सकते हैं। अभी कुछ लोग आए जिनमें यू.डी.आई.डी. कार्ड नहीं बने थे, उन्हें यू.डी.आई.डी. बनाकर के तत्काल दे दिए गए हैं। जितने अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कर सकते हैं, करने का प्रयास किया जाएगा।
शिविर में एन.आर.एल.एम. योजना अंतर्गत 40 समूह को 100 लाख, पेंशन योजना अंतर्गत 163 हितग्राहियों को 0.97 लाख, “संबल” (अनुग्रह) योजना अंतर्गत 174 हितग्राहियों को 386 लाख, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 31 हितग्राहियों को 44.80 लाख, प्राकृतिक आपदा (अकाल मृत्यु) अंतर्गत 12 हितग्राहियों को 48 लाख, उच्च शिक्षा संबंधी (स्टेशनरी वितरण) योजना अंतर्गत 25 हितग्राहियों को 0.12 लाख, जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत (1400 रूपये प्रति महिला) 157 हितग्राहियों को 2.19 लाख, प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत 125 हितग्राहियों को 13.25 लाख, मजदूरी क्षतिपूर्ति राशि योजना अंतर्गत 23 हितग्राहियों को 0.23 लाख, एल.टी.टी.ई. योजना अंतर्गत 361 हितग्राहियों को 7.22 लाख, स्प्रिंकलर योजना अंतर्गत 32 हितग्राहियों को 3.80 लाख, पेक हाउस योजना अंतर्गत एक हितग्राही को 2 लाख, स्थायी वर्मी कंपोस्ट योजना अंतर्गत एक हितग्राही को दशमलव 50 लाख, सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना अंतर्गत 24 हितग्राहियों को 1.80 लाख एवं पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत 9 हितग्राहियों को 6.30 लाख की राशि के हितलाभ वितरित किये गये