दमोह जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बरक्वाइन में चोरों ने सूने घर के ताले तोड़कर की लाखों की चोरी
दमोह
बटियागढसे गनेश रैकवार की रिपोर्ट
घर का सारा सामान ले उड़े चोर
ग्राम बरक्वाइन निवासी गोविंद पिता नन्नू कुर्मी ने जानकारी देते हुए बताया। की शनिवार रात वो इम्लाई फैक्ट्री ड्यूटी पर गये हुये थे घर मे उनकी पत्नी और छोटी बच्ची थी और गोविंद की पत्नी घर मे ताला लगाकर अपने बगल के घर मे सोने चली गयी।
सुबह गोविंद जब घर पर आए तो देखा कि घर का ताला तोड़कर किसी अज्ञात के द्वारा चोरी कर ली गई है। जिसमें पलंग पेटी में रखा कीमती सामान रखा हुआ था ।घर पर रखी अलमारी का ताला तोड़कर 18,20 हजार नगदी और सोने चांदी के जेवरात और अन्य सामान की चोरी कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर ग्रस्तहि का अन्य सामान तहस नहस कर दिया। 100 नंबर को कॉल लगाने पर थाना बटियागढ़ अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण कर थाना आकर रिपोर्ट लिखाने की बात स्टॉप द्वारा की गई है।जिसमे आगे की कार्यबाही पुलिस द्वारा की जाएगी विस्तृत जानकारी और कार्यबाही की प्रतीक्षा है।