गोसलपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक नर्स के सूने घर में धावा बोलते हुए सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी रूपए पार कर दिए। एक पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गोसलपुर
पुलिस ने बताया कि श्रीमती रेखा शर्मा 55 वर्ष निवासी ग्राम बुढागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पीएचसी गोसलपुर में ए एन एम बजे नर्स के पद पर पदस्थ है उसका
जेवरात समेत नगदी ले गए चोर
बेटा एवं बेटी जो भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं घर पर अकेली रहती है । 1 नवम्बर की शाम लगभग 5 बजे अपने घर पर ताला लगाकर अपनी डियूटी गोसलपुर अस्पताल आ गयी थी आज सुवह डियूटी करके सुबह 9 बजे घर जाकर देखा तो सामने घर जाकर देखी तो सामने तथा दरवाजे का ताला टूटा था
अंदर जाकर देखा तो आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था आलमारी का लॉक टूटा था आलमारी में रखी सोने की पंचाली, 2 अंगूठी, 4 चूडी, कान के 2 जोड़ी टाप्स, 2 जोड़ी झुमकी, एवं चांदी के 2 जोड़ी पायल, गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति, 2 खुसना, संतान साते की चूड़ी एवं नगदी लगभग 5 हजार रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी चोरी कर ले गया है।