कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने आज संभाग में पेयजल समस्या के निराकरण के लिये संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स के साथ वर्चुअल मीटिंग की
जबलपुर
मीटिंग में सीईओ जिला पंचायत और पीएचई के अधिकारी भी जुड़े थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रीष्म काल में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी पेयजल की समस्या न हो, अत: इस पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कदम उठायें। पेयजल समस्या के निराकरण के लिये कंट्रोल रूम बनायें और लोगों की शिकायतों का निराकरण करें। यदि कहीं हेंडपंपों में सुधार की आवश्यकता है तो उसे सुधारें। उन्होंने कहा कि पेयजल सुनिश्चितता की दिशा में संवेदनशीलता के साथ काम हो, जिससे आमजन पेयजल को लेकर परेशान न रहें।