प्रदेश के औद्योगिक को गति देने और निवेश को आकर्षित करने राज्य शासन द्वारा 24 और 25 फरवरी को भोपाल में आयोजित की जा रही “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025” को लेकर जबलपुर के उद्योग जगत में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।
जबलपुर
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की पूर्व तैयारियों एवं जबलपुर संभाग के उद्यमियों की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने के संबंध में आज शुक्रवार को एमपी इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेण्ट कार्पोरेशन (एमपीआईडीसी) के क्षेत्रीय कार्यालय, जबलपुर में जिले के उद्योग संघों के पदाधिकारियों एवं जिले के प्रमुख उद्योगपतियों की बैठक आयोजित की गई। एमपीआईडीसी की कार्यकारी संचालक सुश्री सृष्टि प्रजापति ने बैठक में जिले के उद्योग संघों एवं प्रमुख उद्योगपतियों से चर्चा के दौरान अवगत कराया कि ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2025 भोपाल” में जबलपुर संभाग की सहभागिता अतिआवश्यक है।
बैठक के दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहभागिता के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तथा समिट में सेक्टरवार होने वाले सेशन की विस्तृत रूप-रेखा से भी उद्योग संघों के पदाधिकारियों अवगत कराया गया और जबलपुर क्षेत्र के अधिक से अधिक निवेशकों एवं उद्योग संघों के पदाधिकारियों से इसमें सहभागिता करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने जबलपुर रीजन के औद्योगिक विकास एवं निवेश को आकर्षित करने अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में उद्योग संघों की ओर से सर्वश्री हिमांशु खरे, डी आर जैसवानी, सुबोध जैन, शंकर नाग्देव, अनुराग जैन, मुनीन्द्र कुमार मिश्रा, राजेश बुनकर, अशफाक अहमद अंसारी एवं श्रीमति शिविका आहूजा तथा एमपी आईडीसी के मुख्य महाप्रबंधक आर.पी. चक्रवर्ती, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विनीत रजक उपस्थित रहे।