जबलपुर जिले की नगर परिषद मझौली में यू तो पानी की सप्लाई एक दिन छोड़कर चलाई जा रही है तो वहीं टेंकरो से पानी अनावश्यक रूप से बहाया जा रहा है,
मझौली जबलपुर
जिससे क्षेत्र में जल संकट उत्पन्न हो रहा है।
पिछले कई वर्षों से स्थानीय निवासियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि इसी पानी के लिए वार्ड क्रमांक 11 के करीब 600 से अधिक घरों की आबादी गर्मी के महीने में परेशान हो जाती है।
पिछले कई सालों से इस मोहल्ले के लोगों ने भी पानी का भीषण संकट झेला है।
मझौली के अनुसुचित जनजाति बालक बालिका छात्रावास इन संस्थानों को पेयजल और अन्य कार्यों के लिए बड़ी मात्रा में पानी की आवश्यकता है।
जबकि गत वर्ष टैंकर से जलापूर्ति कर कुछ हद तक जलसंकट को नियंत्रित किया गया था।
बावजूद इसके नगर में लगे हैंडपंपों का जीर्णोद्धार और उसमें पर्याप्त मात्रा में पानी संग्रह करने के उदासीनता बरती जा रही है।