मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान सरकार मे पूछता है माझी समाज
मध्यप्रदेश
शिवराज सिंह चौहान सरकार कृपा ध्यान आकर्षित करे और सभी मध्य प्रदेश के शासन प्रशासन के आधिकरी कर्मचारी ध्यान केंद्रित कर भाजपा सरकार शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश के नेताओ ने जान बूझकर राजनीतिक टांग अङा रखी है इस राजनीतिक टांग को माझी समाज के समाने से टांग हटा लिजिए और पूरे मध्यप्रदेश मे माझी प्रमाण पत्र बनाये जाने का आदेश दिए जाए नही तो भाजपा शिवराज सिंह चौहान सरकार मुख्यमंत्री की कुर्सी की टांग अगर माझी समाज ने 2023,2024 के चुनाव मे हटा ली या माझी समाज ने अङा दी शिवराज सिंह चौहान मामा की सरकार गई इसलिए अभी समय है माझी के पर्याय भाग भोई, ढीमर, केवट, मल्लाह, निषाद जातियो को पिछङा वर्ग सूची क्रमांक 12 से विलोपित करवाए ताकि माझी अनुसूचित जन जाति प्रमाणपत्र बनाए जाए, नवल माझी लश्कर ग्वालियर मध्य प्रदेश