धन्यवाद किया जिला प्रशासन का
खंडवा
खंडवा जिले के भगवंत सागर सुक्ता डेम की 253 सदस्यीय जय जलदेव मछुआ सहकारी समिति के सभी सदस्यों ने 16 अगस्त को अपने अपने परिवार की महिला बच्चों सहित खंडवा पहुंच कर कलेक्टर खंडवा की अनुपस्थिति में संयुक्त कलेक्टर श्री आर के बड़ोले एवंम एस पी आफिस जाकर एडिशनल एसपी श्री चौहान को अपनी मांगों का ज्ञापन व समिति के पूर्व अध्यक्ष व्दारा समिति रिकार्ड में हेराफेरी और सदस्यों के हक की राशि में गबन करने के शिकायती पत्र मछुआ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री सदाशिव भंवरिया के नेतृत्व में सौंपे।
श्री भंवरिया ने इस संबंध मे बताया कि उक्त मछुआ समिति का अध्यक्षिय कार्यकाल 2020 में समाप्त हो जाने के पश्चात भी निवृतमान अध्यक्ष ही समिति के तमाम कामकाज आज भी सम्पादित करते रहे है जबकि समिति के कार्यकाल की अवधि ख़त्म होते ही अध्यक्ष के स्थान पर सहकारिता विभाग अपना रिसीवर नियुक्त करता है किन्तु ऐसा न किया जाकर अध्यक्ष अपने अन्य सहयोगी समिति सदस्यों के साथ मिल कर समिति में भारी गोलमाल करता रहा तथा मांगने पर भी समिति सदस्यों को कभी रिकार्ड नहीं दिखाया और ना हि किसी प्रकार के लाभांश सहित मछुआरों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ दिया। समिति सदस्यों ने जिला व पुलिस प्रशासन को लिखित में यह भी शिकायत की कि समिति अध्यक्ष और उनकी मंडली ने पुना महाराष्ट्र के एक व्यक्ति से सांठ-गांठ कर बड़े झिंगा के बीज बिना मत्स्योध्दोग विभाग की जानकारी में लाए बाले बाले डेम में डालते रहे तथा इस झिंगा आखेट के हमें प्रति किलो एक सौ रुपए देने का समिति अध्यक्ष ने वादा किया और पिछले तीन वर्षों में हमसे करीब तीन सौ टन झिंगा पकड़वाया जिसकी मजदुरी तीन करोड़ रुपए बनती है जो हमें आज तक नही दी गई है और यही झिंगा खुले बाजार में एक हजार से बारह सौ रुपए किलो बिकता है।
श्री भंवरिया ने बताया कि अपनी मेहनत की राशि हड़प लिए जाने से बेहद आक्रोशित खंडवा पहुंचे मछुआरों ने कलेक्टर कार्यालय के समक्ष करीब दो घंटे तक धरना दे दिया जिससे चिंतित हुए जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त कलेक्टर श्री आर के बड़ोले ने इस मामले की कमान सम्हालते हुए तत्काल सहकारिता विभाग तथा मछली विभाग के अधिकारियों को बुलाया और मछुआ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व अधिकारियों के साथ करीब एक घंटा चली बैठक में तय किया गया कि निवृतमान समिति अध्यक्ष सहित चार लोगों की समिति से सदस्यता समाप्त की जायेगी और नये लोगों को अलग से जोड़ा जाएगा तथा पन्द्रह दिन में समिति के चुनाव कर नया सर्वसम्मत अध्यक्ष बनाया जायेगा साथ ही सभी मछुआरे समिति के प्रचलित नियमों के तहत मत्स्याखेट करेंगे मछुआ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री सदाशिव भंवरिया सहित समिति सदस्यों की मांग पर संयुक्त कलेक्टर श्री बड़ोले ने समिति सदस्यों की अधिकृत सुचि भी दी है मछुआ कांग्रेस के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा मछुआरों की प्राय सारी मांगों को मान लिए जाने से उनमें भारी हर्ष छा गया है।
इस अवसर पर खंडवा मछुआ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल फुलमाली सहित क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधियों में छैगांव माखन जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री महेन्द्र सावनेर जिला पंचायत सदस्य श्री मनोज भरतकर नाना बड़वाहे आदि साथ थे। श्री भंवरिया की अगुआई में मछुआरे कलेक्टर कार्यालय से मार्चपास्ट करते हुए एक किलोमीटर दूर एस पी आफिस गये थे।
मनोज सांवलिया
महासचिव व मिडिया प्रभारी
म. प्र.मछुआ कांग्रेस