संभागायुक्त श्री अभय वर्मा ने आज मॉडल स्कूल में संचालित ज्ञानाश्रय कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को मार्गदर्शन करते हुये कहा कि आपदाएं प्राकृतिक और मानव निर्मित होती है।
जबलपुर
भारत सरकार द्वारा तेरह आपदाओं को लिस्टेड किया गया है। जिससे आपदा प्रबंधन में मदद मिलती है। उन्होंने आपदाओं में फ्लड, सुनामी, सूखा, आग, ओला, भूस्खलन, एवलांच, क्लाउड ब्रस्ट, पाला पड़ना, शीत लहर आदि को विस्तार से समझाया। साथ ही कहा कि मानव के साथ अन्य जीवों पर भी इन आपदाएं का व्यापक प्रभाव पड़ता है।
इस दौरान संभागायुक्त श्री वर्मा ने चीन फ्लड, कोलकाता फ्लड, हैती फ्लड, साइक्लोन में टायफून, ट्रोपिकल हेरीकेन, टारनेडो बिली बिली के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कुछ जैविक आपदा जो किसी वायरस, बैक्टीरिया, फंजाई के कारण होती है। इन आपदाओ के बचाव के काम करने वाले भारत के संस्थानों में नेशनल डिजास्टर मेनेजमेंट अथॉरिटी, नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स काम कर रहे है। क्लास के अंत में संभागायुक्त श्री अभय वर्मा ने अभ्यर्थी द्वारा पूछे गए प्रश्नों का संक्षेप में जवाब दिया।