कल चौदह ग्राम पंचायतों में पहुँचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
जबलपुर
केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने तथा देश में हुये विकास से आम लोगों को परिचित कराने जिले में आज से प्रारंभ हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार 17 दिसम्बर को चौदह ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी। यात्रा के दौरा एलईडी स्क्रीन से सुसज्जित रथ द्वारा केन्द्र शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा। इसके साथ ही इन योजनाओं का लाभ लेने से शेष रह गये पात्र हितग्राहियों से फार्म भरवाकर आवेदन प्राप्त करने संबंधित विभागों द्वारा शिविर लगाये जायेंगे। यात्रा के दौरा नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग से शिविर भी लगाया जायेगा।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार 17 दिसम्बर को जबलपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत आमा हिनौता में सुबह 10 बजे तथा ग्राम पंचायत पिपरिया मेडिकल में दोपहर 2 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार मझौली जनपद पचापत में सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत उमरिया (ढिरहा) एवं दोपहर 2.30 बजे ग्राम पंचायत बनखेड़ी, जनपद पंचायत सिहोरा में सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत गांधीग्राम एवं दोपहर 2 बजे देवनगर, जनपद पंचायत पनागर में सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत सिंगलदीप एवं दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत गुलौदा, जनपद पंचायत पाटन में सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत धनेटा एवं दोपहर 2.30 बजे ग्राम पंचायत बरही, जनपद पंचायत शहपुरा में सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत कूड़न एवं दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत बिल्हा तथा जनपद पंचायत कुण्डम में सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत मड़ई कला एवं दोपहर 1.30 बजे ग्राम पंचायत मोहनी पहुंचेगी।
ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर यात्रा के साथ पहुंचने वाली प्रचार रथों का स्वागत होगा। केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित हितग्राही ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ की थीम पर अपना अनुभव साझा करेंगे। किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने माटी कहे पुकार की थीम पर स्कूल बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। केन्द्र शासन की विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं पर केन्द्रित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता भी होगी। मृदा परीक्षण एवं स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाने कृषि विभाग द्वारा शिविर लगाया जायेगा। आयुष्मान कार्ड बनाने, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के ई-केवायसी करने, आधार अपडेशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की पात्रता पची बनाने, बैंको से जुड़ी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने भी शिविर इन ग्राम पंचायतों में संबंधित विभागों द्वारा लगाये जायेंगे। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए भी अलग से स्टॉल लगाया जायेगा। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि प्रमुख योजनाओं का लाभ पहुंचाने भी यात्रा के दौरान इन ग्राम पंचायतों में संबंधित विभागों द्वारा शिविर लगाये जायेंगे। यात्रा के दौरान केन्द्र शासन की योजनाओं के तहत पात्र पाये गये हितग्राहियों को मौके पर ही हितलाभों का वितरण भी किया जायेगा।