नगर परिषद मझौली के वार्ड क्रमांक 12 में खोदा गया नाला दुर्घटना को दावत दे रहा है नाला
मझौली जबलपुर
इतना चौड़ा है कि यह आते जाते राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। वार्ड क्रमांक 12 के नागरिकों का कहना है कि पानी निकासी के लिए नाला बनवाया गया। पानी तो निकल नहीं सका साफ सफाई नहीं होने से पूरा नाला भरा पड़ा है
जिससे इसके निर्माण का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है। लोगों ने नगर पालिका से नाले को ढकवाने की मांग की है।। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जिस जगह पर नाला खुदवाया है वहा से आम रास्ता है जिससे रहवासियों को समस्या से जूझना पड़ रहा है बच्चे तो बच्चे बड़े बूढ़े भी इस नाले में समा जातें हैं जिसमें गंदी नाली का पानी बह रहा है
इसमें कई बार बच्चे नाले में गिर कर घायल हो चुके हैं। तो वही रहने वाली अर्चना दाहिया ने बताया है वो भी उस नाले में गिर गई थी जिसमें उनके कमर और घुटनों में चोट आई है लोगों का कहाना है कि रातों रात यह नाला प्रताप साहू द्वारा जेसीबी मशीन से खुदवा दिया गया है जो खुला हुआ है
किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
रहवासियों का कहना है कि कि नगर पारिषद के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है