परिजनो ने किया हंगामा
सतना
अवध गुप्ता
सतना हनुमान नगर नई बस्ती में पानी का टैंकर पलट जाने से उसकी चपेट में आई एक युवती की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 हनुमान नगर नई बस्ती में सीवर कार्य के लिए लगा पानी का टैंकर पलट गया। घटना के वक्त वहां बैठी युवती शालिनी साकेत पिता मुन्ना साकेत उम्र 18 वर्ष चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि टैंकर की चपेट में आने से युवती का पैर कट गया। आनन फानन में शालिनी को जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती की मौत से गुस्साए परिजनो ने शव को पीएम के लिए देने से मना कर दिया। परिजन नगर निगम से मुआबजे
अथवा एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग कर रहे थे घटना की सूचना पर जहां पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई वहीं सिटी मजिस्ट्रेट नीरज खरे भी मौके पर पहुंचे। परिजन की मांग को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर निगम में मस्टर कर्मचारी के रूप में सेवा में रखने का आश्वासन दिया। वहीं नगर निगम के इंजीनियर एसके सिंह और आरपी सिंह भी मौके पर पहुंचे और मस्टर कर्मचारी के रूप में सेवा में रखने का आश्वासन देने के साथ 3 लाख रुपए की सहायता राशि दिलाई गई।