कृषि विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, शिकायतकर्ता ने की जांच की मांग
मझौली (जबलपुर)
डबल लॉक खाद वितरण केंद्र, मझौली में कार्यरत चौकीदार दीपक बर्मन पर किसानों से अभद्र व्यवहार और धमकाने के गंभीर आरोप लगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपक बर्मन न केवल अपनी निर्धारित ड्यूटी ‘चौकीदारी’ से विमुख है, बल्कि वह कार्यालय के भीतर स्वयं खाद वितरण का कार्य भी कर रहा है, जो नियमों के विपरीत है।
आवेदक विजय पटेल, निवासी मझौली, ने कृषि विस्तार अधिकारी को लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि जब वह खाद लेने केंद्र पहुँचे तो दीपक बर्मन ने उन्हें अपशब्द कहे और वहां से भगा देने की धमकी दी। विजय पटेल का कहना है कि यह व्यवहार केवल उनके साथ ही नहीं, बल्कि अन्य किसानों के साथ भी किया जा रहा है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि चौकीदार द्वारा खाद वितरण के समय की वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है, जिसमें उसका रवैया स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
विजय पटेल ने आरोप लगाया कि दीपक बर्मन कभी भी अपनी चौकीदारी की ड्यूटी नहीं निभाता और उसकी जगह किसी अन्य व्यक्ति को नियुक्त कर रखा है, जो पूरी तरह से अनधिकृत है। इस तरह की अनियमितताएँ खाद वितरण की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
शिकायत की प्रतिलिपि सिहोरा के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (SADO) को भी भेजी गई है, ताकि उच्चस्तरीय जांच की जा सके और दोषी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हो।
स्थानीय किसानों में इस मामले को लेकर रोष है। कई किसानों का कहना है कि खाद वितरण में पहले से ही देरी होती है, ऊपर से कर्मचारियों का ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है। यदि इस तरह की घटनाओं पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो किसानों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ सकता है।
प्रशासन करेगा क्या कार्रवाई?
अब देखना यह होगा कि कृषि विभाग इस शिकायत को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या दीपक बर्मन के खिलाफ जांच कर आवश्यक अनुशासनात्मक कदम उठाए जाते हैं या नहीं।